बॉलीवुड निर्देशक प्रेम सोनी को अपनी आने वाली फिल्म 'इश्क इन पेरिस' को लेकर पूरी उम्मीद है कि फिल्म अपनी कमाई से सभी नुकसानों की भरपाई कर लेगी। प्रेम ने आईएएनएस को बताया,
"यह भारी भरकम बजट वाली फिल्म नहीं है इसलिए मुझे लगता हैं कि बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हम बॉक्सऑफिस पर ठीक ठाक प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म अपनी लागत की
कमाई तो जरूर करेगी।"
निर्देशक प्रेम सोनी के कैंसर के इलाज की वजह से पिछले साल नवम्बर में फिल्म का प्रदर्शन टाल दिया गया था। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस फिल्म से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख
रही हैं।
सोनी ने प्रीति को धन्यवाद देते हुए कहा, कि उन्होंने उनकी बीमारी की वजह से देर से फिल्म प्रदर्शित करने का खतरा उठाया।
उन्होंने कहा, "प्रीति को मेरा सलाम। उन्होंने कहा कि वह मेरे ठीक होने का इंतजार करेंगी। उन्होंने कहा कि जब एक साथ काम शुरू किया है तो खत्म भी एक साथ ही करेंगे।"
फिल्म के प्रदर्शन के लिए आगामी 24 मई की तारीख तय की गई है। प्रीति के अलावा फिल्म में रहमान मलिक और इजाबेल अदजानी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Monday, May 20, 2013 10:54 IST