अभय ने आईएएनएस को बताया, "मैंने छोटे पर्दे पर काम करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। यदि टीवी पर काम करने का कोई भी प्रस्ताव मेरे पास आता तो मैं मना कर देता।"
यह पूछे जाने पर कि किस तरह आप इस कार्यक्रम में काम करने को राजी हुए, अभय ने कहा, "जब शो के प्रबंधक इस प्रस्ताव को लेकर मुझसे मिले तो उन्होंने कहा, एक बार इस बारे में सोचिए, कम से कम एक बार देख ही लीजिए। फिर मैंने शो की पटकथा देखी और मुझे यह भा गई।"
इस कार्यक्रम के बारे में जानने के बाद उनको लगा कि उन्होंने बेकार ही में टीवी में काम करने को लेकर इतना परहेज किया। उन्होंने कहा, "मैंने खुद से पूछा, ऐसा क्या था कि मैं टीवी को लेकर पूर्वाग्रह पाले हुए था। इस कार्यक्रम की कलात्मकता ने छोटे पर्दे को लेकर मेरे सारे भ्रमों को तोड़ दिया।"
'कनेक्टेड हम तुम' में छह महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी के एक-एक पल की कैमरों के द्वारा निगरानी की जाएगी और अभय शो में सभी की जीवनशैली को आपस में संयोजित करने की कोशिश करेंगे।
अभय ने अपने चाचा अभिनेता धर्मेन्द्र की फिल्म निर्माण कम्पनी के तहत फिल्म 'सोचा न था' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में अभिनेत्री आयशा टाकिया उनकी सह-कलाकार थीं।
यह पूछे जाने पर कि एक फिल्मी परिवार में जन्म लेने का उनका अनुभव कैसा है, अभय कहते हैं कि इतनी ज्यादा चमक-दमक से इंसान ऊब जाता है। जिंदगी में कुछ भी सामान्य नहीं होता।
पहली फिल्म 'सोचा न था' के बाद अभय ने 'ओय लकी लकी ओय', 'देव डी', 'हनीमूल ट्रेवेल्स प्राइवेट लिमिटेड' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्में कीं।