बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि फिल्म 'इश्क इन पेरिस' के कुछ हिस्से उनके और निर्देशक प्रेम राज के जीवन से प्रेरित हैं। 'इश्क इन पेरिस' प्रीति की फिल्म निर्माण कंपनी की पहली
फिल्म है जिसमें उनके हीरो रेहान मलिक हैं। ये 24 मई को रिलीज हो रही है।
प्रीति ने शुक्रवार को यहां फिल्म के प्रचार के दौरान कहा कि 'इश्क इन पेरिस' उनके पूरे जीवन से प्रेरित नहीं है लेकिन उनके जीवन के कुछ हिस्से से यह फिल्म जरूर प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इस
फिल्म में मेरे ही नहीं, बल्कि निर्देशक प्रेम राज के जीवन के कुछ अंश भी नजर आएंगे।
फिल्म में प्रीति आधी हिंदुस्तानी और आधी फ्रेंच लड़की बनी हैं जिसे दुनिया के सबसे महंगे शहर पेरिस में एक युवक से प्रेम हो जाता है।
उन्होंने कहा, "फिल्म में हमने हर किसी की जिंदगी से कुछ न कुछ लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि कला जीवन का आइना है। दक्षिण भारतीय, अंग्रेजी या फिर यूरोपीय फिल्मों से कुछ लेने के
बजाय हमने अपने ही जीवन से कुछ न कुछ लिया है।"
यह पूछे जाने पर कि फिल्म की शूटिंग पेरिस में क्यूं की, प्रीति ने कहा, "मैंने न्यूयॉर्क, ऑस्ट्रेलिया, लंदन, स्विटजरलैंड, इटली और दक्षिण अफ्रीका में शूटिंग की है लेकिन पेरिस में कभी नहीं
Monday, May 20, 2013 10:56 IST