फिल्म निर्माता रतन जैन ने कहा कि फिलहाल 'बाजीगर' का दूसरा संस्करण बनाने की उनकी कोई योजना नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह कुछ वर्षो बाद इसके बारे में सोचेंगे लेकिन
शाहरुख के बिना 'बाजीगर' का दूसरा संस्करण बनाने की कल्पना नहीं की जा सकती।
जैन के भाई गणेश जैन ने अपराध पर आधारित एक रोमांचक फिल्म बनाई है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हां, मैं इस विचार से सहमत हूं कि 'बाजीगर' का दूसरा संस्करण बनना चाहिए, मगर अभी
नहीं। मैं अन्य परियोजनाओं में व्यस्त हूं। संभव है कि मैं तीन से चार साल के भीतर 'बाजीगर' का सीक्वल बनाऊं।"
उन्होंने कहा, "हालांकि शाहरुख के बिना मैं 'बाजीगर' का सीक्वल बनाने की बात सोच ही नहीं सकता। देखिए, आगे क्या होता है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।"
उल्लेखनीय है कि 'बाजीगर' ने वर्ष 1993 में बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब फिल्म रही। इस फिल्म से शाहरुख भी चमके। अब्बास-मुस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख और काजोल
की जोड़ी खूब पसंद की गई। इसमें शिल्पा शेट्टी ने भी काम किया था।
Monday, May 20, 2013 10:59 IST