पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि अस्मित पटेल कभी भी उनके दोस्त नहीं रहे हैं और वह दोस्ती सिर्फ कैरियर से करती हैं। वर्ष 2004 में 'बिग बॉस 4' में अस्मित के साथ उनकी
अंतरंग दोस्ती हालांकि सुर्खियों में थी। वीना और अस्मित की दोस्ती 'बिग बॉस 4' के बाद भी जारी रही, हालांकि दोनों ने कभी खुलकर ये बात स्वीकार नहीं की। अब ये दोनों फिल्म 'सुपरमॉडल' में
साथ काम कर रहे हैं।
वीना ने शुक्रवार को यहां एक मुलाकात में कहा, "अस्मित कभी भी मेरा दोस्त नहीं रहा। हम 'बिग बॉस' (2010) में मिले थे, फिर उसके बाद कभी नहीं मिले। मैं सिर्फ काम कर रही हूं और मेरी
दोस्ती सिर्फ कैरियर से है।"
उन्होंने कहा, "बिग बॉस 4' में मैं जिनसे भी मिली, उनसे अब मेरा कोई संपर्क नहीं है। मेरी जिंदगी में उनका कोई वजूद ही नहीं है।" वीना इन दिनों हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों की
शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि वह भारतीय राजनीति में आना चाहती हैं।
वीना ने कहा, "मैं भारत में राजनीति में आना चाहूंगी। यह हैरतअंगेज मुल्क है। जिस तरह से मैं यहां के लोगों से जुड़ाव महसूस करती हूं, वह हैरान करने वाला है।"
वीना मलिक हाल ही में 'गली गली चोर है' और 'तेरे नाल लव हो गया' फिल्म के आइटम गाने में नजर आई थीं। उन्होंने कहा, "जो प्यार इस मुल्क में मुझे मिला है वो और किसी मुल्क में नहीं
मिला, पाकिस्तान में भी नहीं।"
Monday, May 20, 2013 11:01 IST