अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी के लिए 66वां कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दोगुना लाभ लेकर आया है। यहां उनकी दूसरी फिल्म 'जल' की शुरुआती झलकियां जारी की जाएंगी। भारत यहां अतिथि देश के
रूप में शिरकत कर रहा है और 'जल' को 'इंडियन पवेलियन' में प्रदर्शित किया जाएगा।
वह यहां अपनी फिल्म 'मॉनसून शूटआउट' के प्रदर्शन के लिए गई थीं, लेकिन वह 'जल' के प्रचार कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी। यह फिल्म गुजरात के कच्छ के रन में पानी की कमी पर आधारित है।
गिरिश मलिक निर्देशित इस फिल्म का निर्माण 'वनवर्ल्ड फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' ने किया है।
मलिक ने एक वक्तव्य में कहा, "हमारा 'वन वर्ल्ड फिल्म्स' और हमारे अंतर्राष्ट्रीय बिक्री साझीदारी 'इनसोमानिया वर्ल्ड सेल्स/एनएफडीसी' भारतीय सिनेमा के सौ साल के अवसर पर इतने प्रतिष्ठित मंच पर
अपनी फिल्म के प्रदर्शन का अवसर पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं।"
फिल्म में पूरब कोहली और कीर्ति कुलहरी भी हैं।
Tuesday, May 21, 2013 14:30 IST