फिल्म निर्माता रतन जैन का कहना है कि फिलहाल उनकी फिल्म 'बाजीगर' का अगला संस्करण बनाने की कोई योजना नहीं है तथा ऐसा होने पर वह इसे शाहरुख के साथ ही बनाएंगे। रतन जैन ने
आईएएनएस के साथ एक मुलाकात में कहा, "मैं 'बाजीगर' का अगला संस्करण बनाने के बारे में सोच रहा हूं लेकिन फिलहाल मैं दूसरी फिल्म में व्यस्त हूं। सम्भवत: मैं तीन-चार साल बाद इसे बना
सकता हूं।"
उन्होंने कहा, "बाजीगर' शाहरुख के साथ ही बनाई जाएगी लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।"
1993 में प्रदर्शित हुई 'बाजीगर' शाहरुख की पहली सफलतम फिल्म थी जिसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। इसमें शाहरुख की जोड़ी काजोल के साथ बनाई गई थी तथा शिल्पा शेट्टी भी
महत्वपूर्ण भूमिका में थीं।
इस बीच जैन ने बताया कि वह 'धड़कन' का अगला संस्करण बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिनमें नए कलाकार होंगे। 2000 की इस फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा थीं।
Tuesday, May 21, 2013 14:31 IST