'ढ़ूंढ लेगी मंजिल' शो में अभिनय से मशहूर हुईं टेलीविजन अभिनेत्री सारा खान 'अमन की आशा' और 'माया, वनिला एंड स्ट्रॉबेरीज' जैसी हास्य फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
वह
हास्य शैली की फिल्मों का आनंद ले रही हैं लेकिन गम्भीर भूमिकाएं भी निभाना चाहती हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हास्य फिल्में एक रोचक शैली है। मैंने दो हास्य फिल्मों में काम किया है।
मुझे इसमें मजा आया। लेकिन मैं कुछ चुनौतीपूर्ण और गम्भीर भूमिकाएं करना चाहती हूं।"
'अमन की आशा' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। फिल्म में अली जफर व यामी गौतम ने भी अभिनय किया है। सारा ने बताया कि उन्होंने फिल्म में यामी की बहन का किरदार निभाया है।
फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है और सारा की परवरिश भी वहीं की है इसलिए उन्होंने इसका पूरा आनंद लिया।
वह 'माया, वनिला एंड स्ट्रॉबेरीज' में भी नजर आएंगी। इसमें अली फजल ने भी अभिनय किया है और रवि राय ने इसका निर्देशन किया है।
Tuesday, May 21, 2013 14:32 IST