'अग्निपथ' से लोकप्रियता हासिल करने वाले निर्देशक करन मल्होत्रा अपनी दूसरी फिल्म 'शुद्धी' के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने इसके लिए डैनी डेनजोंगपा से
सम्पर्क किया था। अफवाह थी कि 'हम' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर डैनी से 'शुद्धी' में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए सम्पर्क किया गया था।
करन ने आईएएनएस से कहा, "यह झूठी खबर है। मैंने इस फिल्म के लिए डैनी से कभी सम्पर्क नहीं किया। हम इसमें किसी अनुभवी मजबूत अभिनेता को लेंगे लेकिन अब तक हमने इसके लिए
किसी से सम्पर्क नहीं किया है।"
'अग्निपथ' के रीमेक से निर्देशक के रूप में शुरुआत करने वाले करन ने अब तक अपनी फिल्म के लिए नायिका का चुनाव भी नहीं किया है।
उन्होंने कहा, "जो भी खबरें आ रही हैं, वे झूठी हैं। हम इसमें न तो करीना कपूर और न ही अनुष्का शर्मा को ले रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में मैं अपनी फिल्म की नायिका चुन लूंगा।"
'शुद्धी' का निर्माण भी करन ही कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी।
Tuesday, May 21, 2013 14:32 IST