बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के लिए उनका 39वां जन्मदिन जिंदगी का सबसे यादगार जन्मदिन बन गया। नवाजुद्दीन ने अपना 39वां जन्मदिन कान में अपने दोस्तों फिल्मकार अनुराग कश्यप,
मधु मंतेना, विकास बहल और अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी के साथ मनाया। हालांकि इस अवसर पर पहनने के लिए उनके पास कोई खास पोशाक नहीं थी।
गत रविवार को नवाजुद्दीन 39 साल के हो गए। उन्होंने कहा, "क्या करता, मेरे पास कपड़े खरीदने के लिए वक्त ही नहीं था। एक सूट घर पर पड़ा था, जो पहले नहीं पहना था, बस वही लेकर आ गया।"
नवाजुद्दीन 66वें अंतर्राष्ट्रीय कान फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए कान गए हुए हैं। समारोह में प्रदर्शन के लिए उनकी चार फिल्मों का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा, "भगवान की कृपा रही है। एक ही साल चार फिल्मों का कान के लिए चुना जाना किसी सपने की तरह है। शनिवार को 'मानसून शूटआऊट' का प्रदर्शन था, रविवार को 'लंचबाक्स' और
'बाम्बे टाकीज' दिखाई गई। तीनों फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया। मेरे जन्मदिन के लिए इससे अच्छा उपहार कुछ नहीं हो सकता।"
रविवार की रात नवाजुद्दीन के दोस्तों ने उनके लिए जन्मदिन की पार्टी रखी थी।
उन्होने कहा, "कान में मेरी फिल्मों को मिली प्रतिक्रिया मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। पूरे 13 सालों तक मुझे फिल्मों में पहचान नहीं मिली। मुझे जो भी काम मिला मैं करता गया। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'
ने मेरी जिंदगी बदल दी। आज मुझे ऐसा लगता है जैसे यही मेरी शुरुआत है। तो यह मेरा पहला जन्मदिन है।"
Tuesday, May 21, 2013 14:33 IST