टेलीविजन विज्ञापन की शूटिंग के दौरान यामी गौतम द्वारा अरबी भाषा में बोले गए संवाद ने वहां उपस्थित सभी लोगों को हैरान कर दिया। इस विज्ञापन में उन्हें हिंदी के अलावा तमिल और अरबी में
भी संवाद बोलने थे। 'विकी डोनर' के बाद तमिल फिल्म में काम कर वह इस भाषा में काफी सहज हो गई हैं। लेकिन उनके लिए अरबी भाषा में बोलना एक चुनौती थी। लेकिन उन्होंने बिना किसी
हिचकिचाहट के इसके संवाद पूरे किए।
विज्ञापन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "दक्षिण में फिल्म करने के बाद वह तमिल में सहज हैं, लेकिन अरबी उनके लिए पूरी तरह से नया है। इसके बावजूद उनके अभिनय में कोई अड़चन नहीं आई। वह
अपने काम पर दृढ़ रहीं तथा तेजी से अरबी बोली और कुछ समय बाद इसे ठीक से बोल लिया।"
यामी फिलहाल 'अमन की आशा' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके नायक पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर होंगे।
Tuesday, May 21, 2013 14:34 IST