पिछले साल अनुराग कस्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से सुर्खियों में आईं हुमा कुरेशी अब निखिल आडवाणी की फिल्म 'डी-डे' में मारधाड़ करती नजर आएंगी। हुमा ने प्यूपल पत्रिका के लांच के मौके पर
कहा, "मैं पहली बार मारधाड़ वाली फिल्म कर रही हूं और इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।" उन्होंने कहा, "ये एक तरह से एक्शन फिल्म है जिसमें एजेंट पाकिस्तान जाकर वहां से अपराधियों को वापस
लाते हैं।"
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में हुमा ने मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था जबकि 'डेढ़ इश्किया' में वह माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी और नवाजुद्दीन जैसे कलाकारों के साथ काम
कर रही हैं।
हुमा का कहना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि इतने बड़े कलाकारों के साथ काम कर रही हैं। उत्साहित हुमा ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि बॉलीवुड में नए होने के बावजूद मुझे बॉलीवुड के मनोज
बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान, अरशद वारसी नसीरुद्दीन शाह और माधुरी दीक्षित जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।"
हुमा हाल ही में 'एक थी डायन' में नजर आई थीं, जिसमें इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा और कल्कि कोचलिन भी थीं। 'डी-डे' में अर्जुन रामपाल, ऋषि कपूर, इरफान और श्रुति हासन हैं और ये 19
जुलाई को रिलीज होगी।
Tuesday, May 21, 2013 14:37 IST