Wednesday, May 22, 2013 12:07 IST
By Santa Banta News Network
राजपाल यादव ने 'हंगामा', 'कल हो न हो', 'मुझसे शादी करोगी' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में अपने हास्य अभिनय से प्रभावित किया है बल्कि 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं!', 'मैं, मेरी पत्नी और
वो', 'लेडीज टेलर', 'रामा रामा क्या है ड्रामा' और 'कुश्ती' फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाई है। रामपाल ने कहा कि वह कभी भी अपने किरदार के बारे में तय नहीं करते। वह कोई भी किरदार हो उसमें
जान फूंकने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं ये तय नहीं करता कि मैं सिर्फ कॉमेडी ही करुंगा। खुशकिस्मती से मुझे कॉमेडी और गंभीर भूमिकाएं भी करने को मिली। मैंने अपना करियर नकारात्मक भूमिका से शुरू किया था।'
रामपाल 'बाबूजी एक टिकट बम्बई' के सेट पर बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "मैंने अपने आपको साबित कर दिया है। अब जो भी किरदार मिलता है उसे करने में जी जान लगा देता हूं।" रामपाल बहुत जल्द 'जि़ंदगी 50-50' में नजर आएंगे जिसमें पाकिस्तानी
अभिनेत्री वीना मलिक हैं।