कलर्स टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु में आनंदी की भूमिका करने वाली प्रत्यूशा बनर्जी की जगह आईं तोरल रासपुत्र को खुशी है कि आखिर लोगों ने उसे आनंदी की जगह स्वीकार कर
लिया। तोरल ने बताया कि कश्मीर में शूटिंग के दौरान सैलानियों और स्थानीय निवासियों ने उनसे उनके काम की तारीफ की।
वह पहली बार सेट के बाहर शूट करने गई थी और
लोगों ने उनके काम को कराहा जो एक सकारात्मक बात है।
तोरल इस साल 4 मार्च को प्रत्यूशा की जगह आनंदी बनी थी जबकि 2010 में प्रत्यूशा ने आनंदी की भूमिका में बाल कलाकार अविका गौर की जगह बालिग आनंदी बनकर आई थी। ये धारावाहिक बाल
विवाह और उसके खराब नतीजों के बारे में हैं।
Wednesday, May 22, 2013 12:10 IST