Thursday, May 23, 2013 11:21 IST
रणबीर कपूर का कहना है कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका और 'जवानी है दीवानी' की उनकी हिरोइन दीपिका पादुकोण के बच्चों के गॉडफॉदर और उनके सलाहकार बनना चाहेंगे।
रणबीर ने फिल्म के प्रचार के मौके पर कहा कि गॉडफॉदर का मतलब है ऐसा व्यक्ति जिसे आप पसंद करते हों और आप चाहेंगे कि बच्चे आपसे सलाह लें।
ऐसा लगता है कि दोनों अपने अतीत को भूल चुके हैं और दोनों फिल्म के प्रचार के दौरान न सिर्फ एक-दूसरे के साथ का आनंद उठा रहे थे, बल्कि बहुत सहज भी थे। रणबीर और दीपिका पांच साल
बाद फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।