अभिनेत्री श्रुति हासन अभिनय में आनंद ले रही हैं लेकिन वह अपने पिता कमल हासन की तरह निर्देशन करने के लिए बेकरार नहीं हैं। वैसे भविष्य में उन्हें फिल्मों के लिए लिखने में कोई परेशानी
नहीं है। श्रुति ने आईएएनएस से कहा, "हर कोई कहता है कि वह निर्देशक बनना चाहता है। एक निर्देशक बनना आसान है लेकिन एक अच्छा निर्देशक बनना मुश्किल है। मैंने इस बारे में नहीं सोचा
है। वैसे मुझे लिखना पसंद है। हो सकता है कि कभी मुझे इसी में ज्यादा आनंद मिले। मेरी कुछ योजनाएं हैं, लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्मों के लिए लिखना चाहेंगी या कभी पटकथाएं लिखेंगी। इस पर उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मैं फिल्मों के लिए लिखूगी । इस समय मेरे पास बहुत काम है।"
श्रुति अकेली रहती हैं और फिलहाल उनका किसी और के साथ रहने का कोई इरादा नहीं है। उन्हें अपनी आजादी से प्यार है।
Friday, May 24, 2013 16:04 IST