आनंद गांधी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिप ऑफ थिसियस' के समर्थन में आगे आईं फिल्मकार किरण राव का कहना है कि उनके पति और अभिनेता आमिर खान ने उनके इस फैसले पर उनकी
हौसला अफजाई की थी। किरण ने फिल्म के पहले पोस्टर के जारी होने के मौके पर कहा, "आमिर ने फिल्म देखी और उन्हें पसंद आई। उन्होंने सुझाव दिया कि इसे खास तरह से जारी किया जाना
चाहिए और मैंने उनका सुझाव मान लिया।"
किरण ने कहा कि फिल्म निर्माण कंपनी खोलने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरी कोई फिल्म कंपनी नहीं है, लेकिन मैं इस फिल्म से अच्छी तरह से जुड़ना चाहती हूं।"
फिल्म का वितरण यूटीवी मोशन पिक्च र्स करेगी और यह 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी।
Friday, May 24, 2013 16:05 IST