बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल इन दिनों अपने पिता धर्मेद्र और भाई बॉबी देओल के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' के प्रचार में व्यस्त हैं। एक मुलाकात के दौरान सन्नी ने कहा, "फिल्मों का प्रचार समय, पैसे और हर चीज की बर्बादी है। जितना पैसा फिल्म के प्रचार में लग जाता है, उतने में आप नई फिल्म बना सकते हैं। आजकल जनसम्पर्क और प्रचार में लोग कितना खर्च करते हैं।"
सन्नी नाराजगी से कहते हैं कि फिल्मों का बड़े पैमाने पर प्रचार आजकल का फैशन है।
उन्होंने कहा, "यदि आप यह सब नहीं करते हैं, किसी को आपकी फिल्म के बारे में मालूम ही नहीं होगा। अब तो यह चलन बन गया है और हमें इसे निभाना पड़ता है।"
संगीत सिवन निर्देशित 'यमला पगला दीवाना 2' सात जून को प्रदर्शित हो रही है।
Monday, May 27, 2013 17:21 IST