बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फकरी खाने-पीने की शौकीन हैं और उन्हें तरह-तरह के व्यंजन चखना पसंद है। पिछले दिनों वह पुणे में थीं और वहां के प्रसिद्ध मालवानी व्यंजनों का लुत्फ उठाने से नहीं चूकीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरा नया मनपसंद खाना मालवानी व्यंजन बन गए हैं। अभी-अभी मैंने मालवानी व्यंजनों का मजा लिया।"
नरगिस जल्द ही फिल्म 'मद्रास कैफे' में नजर आएंगी।
Monday, May 27, 2013 17:22 IST