आस्ट्रेलियाई मॉडल-अभिनेत्री क्रिस्टीना अखीवा देओल परिवार के गृह निर्माण में बनी 'यमला पगला दीवाना 2' का हिस्सा हैं। फिल्म में काम करने के दौरान उन्हें बीते दौर के सितारे धर्मेद्र के साथ समय
गुजारने का अवसर मिला। क्रिस्टीना को धर्मेद्र के जीवन की कहानी प्रेरणादायी लगी। वह 77 वर्षीय धर्मेद्र को बेहद दयालु व विनम्र बताती हैं। उन्होंने क्रिस्टीना का स्वागत किया और उन्हें परिवार की सदस्य
बताया।
ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखने वाले धर्मेद्र ने एक फिल्मफेयर नई प्रतिभा अवार्ड जीतने के बाद हिंदी सिनेमा में प्रवेश किया था। बाद में वह 'फूल और पत्थर', 'सत्यकाम' व 'शोले' में अभिनय कर
मशहूर हो गए।
क्रिस्टीना ने आईएएनएस से कहा, "वह लगातार मुझे यह याद दिलाते रहे कि मेरे यहां होने की एक वजह है और यह कि मैं अच्छा काम कर रही थी। उन्होंने मुझे उनकी गुजरी जिंदगी से कई कहानियां
सुनाईं और बताया कि वह फिल्मोद्योग में कैसे आए। उनकी कहानी जानना प्रेरणास्पद था।"
संगीत सिवन के निर्देशन में बनी 'यमला पगला दीवाना 2' में धर्मेद्र के अलावा उनके दोनों बेटों सन्नी व बॉबी ने भी अभिनय किया है। फिल्म सात जून को प्रदर्शित होंगी। फिल्म की कहानी सन्नी की
पत्नी लिंडा देओल ने लिखी है।
Tuesday, May 28, 2013 16:11 IST