अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दिखने में मुक्केबाज मैरीकॉम से जरा भी मेल नहीं खाती हैं लेकिन उन्होंने इस ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता की भूमिका के लिए खुद का शरीर सुडौल बनाने की कवायद शुरू कर
दी है। प्रियंका फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म में मैरीकॉम का किरदार निभाएंगी।
उन्होंने कहा, "मैं साइज जीरो में विश्वास नहीं करती। हां, मैंने वजन कम किया है क्योंकि मैं खुद को अपनी अगली फिल्म के लिए प्रशिक्षण दे रही हूं। मैं मैरीकॉम से प्रेरित अपने किरदार के लिए खुद को
सुडौल बनाने पर काफी मेहनत कर रही हूं।"
30 वर्षीया प्रियंका को अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने से कोई परहेज नहीं है। 'कमीने' और 'बर्फी!' में भी उन्होंने एकदम अलग किरदार किए हैं। वह कहती हैं कि पांच बार विश्व चैम्पियन रही
मणिपुर की मैरीकॉम की कहानी प्रेरणादायी है।
प्रिंयंका ने कहा, "यह उनकी जीवनी नहीं बल्कि एक फिल्म है, जो उनके जीवन से प्रेरित है। मुझे निजी तौर पर उनकी यात्रा बहुत प्रेरणादायी लगती है। यह फिल्म बताएगी कि किस तरह सही अवसर को
थाम कर, कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की जा सकती है। मैं फिल्म को लेकर बहुत घबराई हुई हूं क्योंकि यह मेरे दिल के बहुत करीब है।"
भंसाली के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।
मैरीकॉम को इसी साल देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
Tuesday, May 28, 2013 16:13 IST