बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा कहती हैं कि उन्होंने पहले 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' फिल्म करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि एक ऐसी मां की भूमिका करना उनके लिए बेहद कठिन था, जिसके बेटा मारा गया हो। बाद में उन्होंने फिल्म के लिए हां की और रो पड़ीं। निर्देशक सुहैल टटारी निर्देशित फिल्म की पटकथा फिल्मकार विक्रम भट्ट ने लिखी है और वह फिल्म के निर्माता भी हैं। फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक बच्चे की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी।
टिस्का ने कहा, "मैं फिल्म के लिए न कह चुकी थी, क्योंकि कोई नहीं चाहता कि इस तरह की घटना उसके साथ पेश आए। सपने में भी कोई नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा मर जाए।"
मंगलवार को फिल्म की पहली झलक जारी करने के दौरान टिस्का ने पत्रकारों से कहा,"सुहैल मेरे अच्छे मित्र हैं, उन्होंने मुझसे यह फिल्म करने को कहा। फिल्म के लिए हां करने के बाद मैं खूब रोई, मैं बहुत तकलीफ में थी।"
आगामी 14 जून को प्रदर्शित हो रही फिल्म 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' में टिस्का के अलावा के. के. मेनन, विशाखा सिंह, पाओली दाम और अर्जुन माथुर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Wednesday, May 29, 2013 16:22 IST