दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभू कहती हैं कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म में पूरी टीम के साथ काफी मजे किए। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। अभिनेता पवन कल्याण फिल्म में
उनके स-हकलाकार हैं। सामंथा को फिल्म के सफल होने का पूरा भरोसा है। सामंथा ने ट्विटर पर लिखा, "शूटिंग पूरी हो गई। पवन कल्याण और त्रिविकराम के साथ काम करने में काफी मजा आया।"
त्रिविकराम निर्देशित फिल्म के अन्य कलाकारों में प्रनीता, बोमन ईरानी, नादिया, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, तनिकेला भरानी और अली शामिल हैं।
फिल्म की शूटिंग चूंकि पूरी हो चुकी है, तो सामंथा कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहती हैं और घर पर आराम करना चाहती हैं।
जल्द ही वह निर्माता-निर्देशक लिंगास्वामी की तमिल फिल्म की शूटिंग में फिर से व्यस्त हो जाएंगी।
Friday, May 31, 2013 18:25 IST