फिल्मकार अनुराग बसु की 'बर्फी!' में एक गूंगे लड़के की भूमिका निभाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले रणबीर कपूर अब जासूस बनने के लिए तैयार हैं। वह बसु की अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' में
अभिनय कर रहे हैं। रणबीर यहां अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है।
जब उनसे 'जग्गा जासूस' की उनकी जासूस की भूमिका के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, यह हमारी साथ में दूसरी फिल्म है। यह एक जासूसी फिल्म है।"
फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। बसु ने फिल्म की कहानी भी लिखी है।
इसके अलावा रणबीर बसु के साथ दो और फिल्में कर रहे हैं। जिनमें से एक 'बॉम्बे वेल्वेट' है और दूसरी प्रख्यात पाश्र्व गायक किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म है। किशोर के जीवन पर बनने
वाली फिल्म को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
रणबीर ने बहुत कम समय में ही अपने अभिनय कौशल से प्रभावित किया है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा राजकपूर को देते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं राजकपूर की वजह से ही यहां खड़ा हूं। उन्होंने ही मुझे रास्ता दिखाया था।"
Friday, May 31, 2013 18:25 IST