पांड्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2013 नवनीत कौर ढिल्लन पूर्व सुंदरियों की परम्परा को जारी रखते हुए फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नवनीत नृत्यांगना भी हैं लेकिन उनका कहना है कि
वह अभिनय में ज्यादा बेहतर कर सकती हैं। हालांकि फिल्मों में अंतरंग दृश्य करने को लेकर वह सहज नहीं हैं।
फिलहाल नवनीत सितम्बर महीने में जकार्ता में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2013 की तैयारियों में व्यस्त हैं। नवनीत से पहले मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा के लिए चुनी गईं ज्यादातर भारतीय
प्रतियोगियों ने टैलेंट राउंड के लिए नृत्य को चुना लेकिन नवनीत कुछ अलग करना चाहती हैं और उन्होंने टैलेंट राउंड में अभिनय कौशल का प्रदर्शन करने का निश्चय किया है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं नृत्य में अच्छी हूं, लेकिन पेशेवर नृत्यांगना नहीं हूं। इसलिए मैं अभिनय करना पसंद करूंगी। हो सकता है चार्ली चैपलिन के अभिनय की नकल करूं, वह शब्दों से ज्यादा
भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर है। या फिर मैं उससे मिलता-जुलता कुछ करूंगी।"
प्रतिस्पर्धा में भाग लेने से पहले नवनीत किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अपनी अभिनय प्रतिभा को निखारना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैंने आयोजकों को बताया कि मैं अभिनय करने में अधिक सहज
महसूस करूंगी, लेकिन मुझे इसे निखारने के लिए किसी के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी।"
नवनीत इस बार मिस वर्ल्ड का ताज भारत को दिलाने के लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत करेंगी। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारत के लिए 2000 में मिस वल्र्ड का ताज जीता था।
बॉलीवुड में आने के बारे में उनका विचार पूछने पर नवनीत ने कहा, "मैं रणबीर कपूर और अक्षय कुमार के साथ फिल्म करना चाहती हूं। मैं फिल्में करूंगी, लेकिन अंतरंग दृश्यों में मैं सहज महसूस नहीं
करती।"
नवनीत प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए खास तौर पर अपने खान-पान और त्वचा का ख्याल रख रही हैं। इसके अलावा प्रतिस्पर्धा में पहने जाने वाले अपने लिबासों के चयन में भी वह काफी सावधानी
रखेंगी।
Friday, May 31, 2013 18:26 IST