'ये जवानी..' का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर : दीपिका

Tuesday, June 04, 2013 16:33 IST
By Santa Banta News Network
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी युवा उत्साह से लबरेज, बेहतरीन कहानी और शानदार स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म ने रिलीज होने के पहले सप्ताह में ही 62.11 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया।

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने स्वीकार किया कि इस फिल्म ने उनकी उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।


50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में पूर्व प्रेमी युगल दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

रिलीज के साथ ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके 'बलम पिचकारी..' और 'बदतमीज दिल..' जैसे गानों के कारण फिल्म के बढ़िया व्यवसाय की उम्मीद की जा रही थी। इस पर दीपिका ने कहा, "पिछले सप्ताह जब हम फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तो इसके अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद लगने लगी थी। प्रचार के दौरान वहां प्रशंसकों की अपार भीड़ थी। वह बहुत शानदार अनुभव था।"


दीपिका ने फिल्म को मिली सफलता पर अपने विचार प्रकट किए और कहा, "आज लोग बॉक्स ऑफिस के बारे में सजग हो गए हैं। हमें फिल्म से एक निश्चित आकड़े तक व्यवसाय करने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ने हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा व्यवसाय कर लिया है। मैं अपने अहसास को व्यक्त नहीं कर पा रही हूं।"
अनन्या पांडे ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर ट्रोलर को बताया असली सच, फैन्स हुए सॉक!

बॉलीवुड की सबसे चर्चित युवा सितारों में से एक अनन्या पांडे ने अपने बदलते शरीर को लेकर लगातार चल रही अटकलों पर अपनी

Saturday, May 17, 2025
धर्मा प्रोडक्शंस फ्रैंचाइज़ी 'दोस्ताना 2' का हिस्सा बनने जा रहे हैं विक्रांत मैसी और लक्ष्य!

अटकलों और देरी से भरे लंबे इंतजार के बाद, दोस्ताना 2 आधिकारिक तौर पर फिर से निर्माण में वापस आ गया है - इस बार

Saturday, May 17, 2025
जानकी बोदीवाला ने वश की कड़ी तैयारी के बारे में बताया हैरान करने वाला रहस्य!

अभिनेत्री जानकी बोदीवाला ने एक स्पष्ट रहस्योद्घाटन में गुजराती थ्रिलर वश में अपने ब्रेकआउट प्रदर्शन के लिए की गई

Saturday, May 17, 2025
डेलबर आर्या ने अपने फैन्स को बताया, 'डांस मुझे सचमुच खुश करता है'!

अभिनेत्री और कलाकार डेलबर आर्य, जो अपनी शानदार स्क्रीन उपस्थिति और भावपूर्ण प्रदर्शन से मनोरंजन उद्योग

Saturday, May 17, 2025
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म 'वॉर 2' के सरप्राइज का दिया मजेदार हिंट!

साल की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक वॉर 2 में बॉलीवुड और टॉलीवुड की मुलाकात होगी। 16 मई को सुपरस्टार

Saturday, May 17, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT