भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत चर्चित टीवी शो 'झलक दिखला जा' के अगले संस्करण में अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
इस टीवी शो का क्रिकेट से नजदीकी संबंध है और श्रीकांत इस संबंध पर बातचीत करेंगे।
श्रीकांत ने आईएएनएस को बताया, "मुझे नाचना बिल्कुल नहीं आता। डांस होता क्या है? यह तो ऐसा ही है कि जब आप अच्छे मूड में होते हैं तो आप संगीत को अपने अंदर महसूस करने लगते हैं.. आप हिलना-डुलना शुरू कर देते हैं और आपका शरीर थिरकने लगता है। बस यही नृत्य है।"
टीवी शो से उनके इसी सप्ताहांत से जुड़ने की उम्मीद है।
अब तक 'झलक..' के मंच पर कई खिलाड़ी आ चुके हैं।
टीवी शो के पहले संस्करण में अजय जडेजा ने मंच की शोभा बढ़ाई थी, इसके बाद हॉकी खिलाड़ी एवं कोच मीर रंजन नेगी ने दूसरे संस्करण में शिरकत की थी।
वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ तथा फुटबाल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने इस टीवी शो के तीसरे संस्करण में हिस्सा लिया था।
इसके अलावा 'झलक..' के पिछले संस्करण में मुक्केबाज अखिल कुमार तथा श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान सनत जयसूर्या इसका हिस्सा बने थे।

Tuesday, June 04, 2013 16:38 IST