पुलिस का कहना है कि अब राजस्थान रॉयल्स टीम की सह-मालकिन शिल्पा शेट्टी और कप्तान राहुल द्रविड़ को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीजर कुमार ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि राज कुंद्रा अपने दोस्त गोयनका के माध्यम से सट्टेबाजी करता था। राज ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस आईपीएल में सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये हारने की बात स्वीकर की है। राज अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स पर ही सट्टा लगाता था।
नीरज कुमार ने श्रीसंथ समेत 26 लोगों पर मकोका लगाने के सवाल पर कहा कि मकोका दिल्ली में भी लागू है और ऑर्गनाइज तरीके से क्राइम करने वालों पर इसकी धाराएं लगाई जाती हैं।
वहीं इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए शिल्पा और राज गुरुवार को लगातार ट्वीट कर मीडिया को कयास न लगाने की नसीहत देते रहे। दोनों ने मीडिया पर इस पूरे मामले को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाते हुए उसे संयम बरतने की नसीहत भी दे डाली।
कुंद्रा ने ट्वीट किया- मीडिया द्वारा बिना किसी सबूत के कयास लगाने और अभद्र टिप्पणी करने के कारण मैं सही मायने में अपसेट हूं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वे क्राइम ब्रांच के किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश क्यों नहीं करते। मीडिया खबरों को बेचने के लिए क्यों चीजों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने के साथ बकवास कर रहा है? क्या कोई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ? मैं वापस मुंबई में अपने घर में हूं। प्लीज दिल्ली क्राइम ब्रांच को अपना काम करने दीजिए। मीडिया अभद्र टिप्पणी करने से बचे।
वहीं शिल्पा ने ट्वीट किया- केवल दोहरा रही हूं, स्पॉट फिक्सिंग की जड़ तक पहुंचने के लिए हम हर कदम उठाएंगे और इसे पूरा होने तक पूरा सहयोग करेंगे। मीडिया कयास लगाना बंद करे। मुझे अब पता चल गया है कि मीडिया हेडलाइन बनाने केलिए किस हद तक जा सकता है। यह परिवार के लिए कष्टप्रद और परेशान करने वाला है। सभी ब्रेकिंग न्यूज चैनल्स कयास लगाना बंद करें। हम भी दोषी के बारे में जानना चाहते हैं।
अगर सूत्रों की माने तो आई पी एल की सह मालकिन होने के नाते अभिनत्री शिल्पा शेट्टी और उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के और चार सहभागी भी जाँच के घेरे में आ सकते हैं। पुलिस के बयान के बाद अब राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल मैच से बाहर होना तय हैं।