शिल्पा भी आ सकती हैं आईपीएल प्रकरण की जाँच के घेरे में: सूत्र

Thursday, June 06, 2013 16:50 IST
By Santa Banta News Network
मैच फिक्सिंग की आंधी ऐसी चली है कि इसमें बड़ी बड़ी नामी गिरामी हंस्तिया भी फंसती हुई नज़र आ रही हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा और उनके कारोबारी दोस्त उमेश गोयनका का मैच फिक्सिंग का मामला साफ़ होने के बाद राज कुंद्रा का पासपोर्ट जप्त कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने कुंद्रा की गिरफ़्तारी की भी आशंका जताई है।

पुलिस का कहना है कि अब राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम की सह-मालकिन शिल्‍पा शेट्टी और कप्‍तान राहुल द्रविड़ को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीजर कुमार ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि राज कुंद्रा अपने दोस्त गोयनका के माध्यम से सट्टेबाजी करता था। राज ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस आईपीएल में सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये हारने की बात स्वीकर की है। राज अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स पर ही सट्टा लगाता था।

नीरज कुमार ने श्रीसंथ समेत 26 लोगों पर मकोका लगाने के सवाल पर कहा कि मकोका दिल्ली में भी लागू है और ऑर्गनाइज तरीके से क्राइम करने वालों पर इसकी धाराएं लगाई जाती हैं।

वहीं इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए शिल्‍पा और राज गुरुवार को लगातार ट्वीट कर मीडिया को कयास न लगाने की नसीहत देते रहे। दोनों ने मीडिया पर इस पूरे मामले को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाते हुए उसे संयम बरतने की नसीहत भी दे डाली।


कुंद्रा ने ट्वीट किया- मीडिया द्वारा बिना किसी सबूत के कयास लगाने और अभद्र टिप्‍पणी करने के कारण मैं सही मायने में अपसेट हूं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वे क्राइम ब्रांच के किसी जिम्‍मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश क्‍यों नहीं करते। मीडिया खबरों को बेचने के लिए क्‍यों चीजों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने के साथ बकवास कर रहा है? क्‍या कोई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ? मैं वापस मुंबई में अपने घर में हूं। प्‍लीज दिल्‍ली क्राइम ब्रांच को अपना काम करने दीजिए। मीडिया अभद्र टिप्‍पणी करने से बचे।

वहीं शिल्‍पा ने ट्वीट किया- केवल दोहरा रही हूं, स्‍पॉट फिक्सिंग की जड़ तक पहुंचने के लिए हम हर कदम उठाएंगे और इसे पूरा होने तक पूरा सहयोग करेंगे। मीडिया कयास लगाना बंद करे। मुझे अब पता चल गया है कि मीडिया हेडलाइन बनाने केलिए किस हद तक जा सकता है। यह परिवार के लिए कष्‍टप्रद और परेशान करने वाला है। सभी ब्रेकिंग न्‍यूज चैनल्‍स कयास लगाना बंद करें। हम भी दोषी के बारे में जानना चाहते हैं।


अगर सूत्रों की माने तो आई पी एल की सह मालकिन होने के नाते अभिनत्री शिल्पा शेट्टी और उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के और चार सहभागी भी जाँच के घेरे में आ सकते हैं। पुलिस के बयान के बाद अब राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल मैच से बाहर होना तय हैं।
सारा ने विज्ञापन शूट से कुछ हॉट मजेदार बीटीएस क्षण फैन्स के साथ किये साँझा!

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नवीनतम विज्ञापन शूट से एक शानदार बिहाइंड-द-सीन (बीटीएस) झलक साझा की, जिसमें उनका खुशमिजाज मूड और रचनात्मक भावना दिखाई दे रही है। एक चंचल और दिल को छू लेने वाली पोस्ट में, सारा ने अपने

Saturday, November 23, 2024
डीसीपी कार्यालय के सामने निर्देशक बॉबी इस्लाम और एक्टर मनोज मिश्रा के बीच हुई झड़प!

बीते दिन शुक्रवार को भुवनेश्वर में ऑलिवुड निर्देशक बॉबी इस्लाम और लोकप्रिय अभिनेता मनोज मिश्रा के बीच डीसीपी कार्यालय के सामने ही झड़प हो गई| मीडिया सूत्रों की मानें तो बॉबी ने पहले डराया और उसके बाद मारने की धमकी देने

Saturday, November 23, 2024
लियाम पेन की शवयात्रा: वन डायरेक्शन बैंड के पुराने दोस्त अंतिम संस्कार में हुए शामिल!

बीते दिन बुधवार को लियाम जेम्स पेन अंग्रेजी गायक का अंतिम संस्कार किया गया था| जिसमें पॉप ग्रुप वन डायरेक्शन बैंड के उनके पुराने चार दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे| सबसे ज्यादा लोकप्रिय इस बॉय बैंड में हैरी स्टाइल्स, ज़ैन मलिक, लुइस टॉमलिंसन और नियाल

Thursday, November 21, 2024
एआर रहमान तलाक के तुरंत बाद उनकी बासिस्ट मोहिनी डे ने भी लिया बड़ा फ़ैसला!

पिछले कई घंटों से इंटरनेट पर एक खबर काफी ज्यादा ट्रैंड कर रही है कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल साथ रहने के बाद अलग होने जा रहे हैं| इस खबर ने बॉलीवुड गलियारे में हलचल मचा रखी है| भारतीय संगीत दुनिया की

Thursday, November 21, 2024
'मुफासा द लायन किंग': तेलुगु ट्रेलर में महेश बाबू ने किया अपनी रोर आवाज़ का प्रदर्शन!

हाल ही में साउथ के लोकप्रिय सुपरस्टार महेश बाबू ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगु ट्रेलर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। अगर आपको पता हो अभिनेता इस मूवी में तेलुगु मुफासा को अपनी आवाज देने वाले हैं। एक मजेदार

Wednesday, November 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT