Bollywood News


अक्षय कुमार ने विज्ञापनों की कीमत बढ़ाई

अक्षय कुमार ने विज्ञापनों की कीमत बढ़ाई
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने विभिन्न ब्रांड्स से जुड़ने के लिए अपनी कीमत बढ़ा दी है। हाल ही में 13 ब्रांड्स के साथ अनुबंध करने वाले अक्षय ने कहा, "यहां मामला एक हाथ ले, दूसरे हाथ दे जैसा है इसलिए काम की कीमत बढ़ाना कोई गलत कदम नहीं है।" अक्षय ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, "जब बाजार में किसी उत्पाद की बिक्री बढ़ती है, तो मुझे नहीं लगता कि विज्ञापन में काम करने की कीमत बढ़ाने में कुछ भी गलत है। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इससे परेशानी होनी चाहिए। यहां मामला एक हाथ ले, दूसरे हाथ दे जैसा है।"

अक्षय को 2011 में एवरीडे बैटरीज का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है। उनसे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन दो सालों तक एवरीडे बैटरीज के ब्रांड एम्बेस्डर रहे थे।

पिछले साल तीन हिट फिल्में 'हाउसफुल 2', 'राऊडी राठौर' और 'खिलाड़ी 786' देने वाले अक्षय जल्द ही फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई अगेन' में दिखाई देंगे।

फिल्म आगामी आठ अगस्त को प्रदर्शित होने वाली है।

End of content

No more pages to load