बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि शादी करके वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि शादी से उनके काम में कोई फर्क नहीं पड़ा, पहले की तरह वह अपने पसंद की फिल्में और भूमिकाएं कर सकती हैं।
फिल्म 'परिणीता' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली विद्या के लिए निजी जिंदगी और अपने काम के बीच सामंजस्य बिठाना मुश्किल नहीं हैं, क्योंकि उनको अपने पति का पूरा सहयोग मिलता है। विद्या ने पिछले साल दिसम्बर में डिजनी यूटीवी के महाप्रबंधक सिद्धार्थ रॉय कपूर से विवाह किया है।
विद्या ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "मैं शादी करके खुश हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि दिन भर काम के लिए बाहर रहने के बाद आखिरकार शाम को आप घर पर साथ होते हैं।"
उन्होंने सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए कहा, "वह बहुत सहयोगी स्वभाव के हैं। उनके साथ रिश्ते में आने के बाद मैंने फिल्म 'द डर्टी पिक्च र' में काम किया था।"
विद्या को नहीं लगता कि शादी के बाद उन्हें सोचकर भूमिकाएं चुननी पड़ेंगी। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि शादी का मेरे काम पर असर पड़ेगा। हम दोनों एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं। मैं अपने पसंद की भूमिकाएं कर सकती हूं और वह अपने पसंद की फिल्म बना सकते हैं। बस एक-दूसरे के पेशे के लिए सम्मान होना चाहिए।"
फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'घनचक्कर' के प्रचार और अगली फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में व्यस्त विद्या कहती हैं कि कभी-कभी काम की अत्यधिक व्यस्तता के कारण वह और सिद्धार्थ ज्यादा समय साथ नहीं बिता पाते हैं।
उन्होंने कहा, "शादी के इन छह महीनों में हम दोनों ही शहर से बाहर यात्राओं में व्यस्त रहे हैं और एक ही घर में रहने के बावजूद एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाते हैं।"
विद्या ने कहा, "मैं 83 साल की उम्र तक अभिनय करना पसंद करूंगी.. भगवान का शुक्र है कि अभिनय के क्षेत्र में मेरी बात बन गई। मैंने शुरू से ही खुद को एक अभिनेत्री के रूप में देखा था।"
Friday, June 07, 2013 17:13 IST