ये जवानी हैं दीवानी में एक फ्लर्टी और चुलबुली सी लारा यानी ऐवलिन शर्मा अपने किरदार की लोकप्रियता से बेहद खुश हैं। अपने किरदार की सराहना को लेकर ऐवलिन की ख़ुशी सातवें आसमान पे हैं क्योंकि फिल्म में उनके किरदार को भी काफी नोटिस किया गया हैं। इससे पहले ऐवलिन आयुष्मान खुराना के साथ 'नौटंकी साला' और 'दिल की तो लग गयी' फिल्मे कर चुकी हैं।
ऐवलिन कहती हैं कि "मैंने इस से पहले कभी 'लारा' जितना सेक्सी किरदार नहीं निभाया, मैं ये स्वीकार करती हूँ कि इस छेड़खानी वाले किरदार को करना मेरे लिए एक मजेदार अनुभव था। अपनी खूबसूरत अदाओं के दम पर ऐवलिन अब विज्ञापन संसार की भी पहली पसंद बन गई हैं साथ ही वे अब प्रतिक के साथ दिव्या कुमार की फिल्म में भी आ रही हैं।
ऐवलिन की लोकप्रियता को देखते विज्ञापन संसार इस मौके को जरुर भुनाना चाहेगा तो जाहिर हैं कि वह जल्दी ही विज्ञापनों में भी दिखाई देंगी।
Monday, June 10, 2013 17:33 IST