'हॉट एंड बोल्ड' पाओली डैम अब तक अपनी हॉट इमेज के लिए चर्चा में रही हैं लेकिन अब पाओली ने अपनी आगे आने वाली फिल्म के लिए अपना कई किलो वजन बढ़ाया हैं।
पओली का कहना हैं "मैंने अपने आप को किरदार के अनुसार ढालने के लिए जिम और खान-पान का सख़्ती से पालन किया हैं। मैं एक अदा कारा हूँ और परदे पर स्वभाविक दिखना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने हमेशा अपने अभिनय की मांग के अनुसार अपने आप को क़ायम रखने की कोशिश की हैं। एक अदा कारा के तौर पर परदे पर स्वभाविक दिखना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और में इसके सर्वश्रेष्ठ काम करना चाहती हूँ। में प्रोजेक्ट के अनुसार कुछ किलो वजन बढ़ाने या घटाने से कोई परहेज नहीं करती।"
पाओली' वही बिंदास बंगाली बाला है जो अब तक 'हेट स्टोरी' में दिए गए बोल्ड सीन्स की वजह से विवादों में रही। लेकिन अब पाओली 'अंकुर अरोरा मर्डर केस' मूवी में एक वकील का किरदार निभा रही हैं। जो की हॉट एंड बोल्ड किरदार से बिलकुल अलग हैं। अरोरा मर्डर केस विक्रम भट्ट की फिल्म हैं जिसे सुहैल तातरी ने निर्देशित किया हैं।
Monday, June 10, 2013 17:41 IST