भूत नाथ के बाद अब एक बार फिर से भूत बनकर बच्चों को डराने आ रहे हैं बिग बी 'भूतनाथ -2' में। जिसमें बिग बी एक बार फिर से भूत नाथ का किरदार निभाएंगे। जहाँ फिल्म की मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन होंगे वहीं, विलेन के किरदार के लिए बोमन ईरानी को चुन गया हैं।
इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी। भूत नाथ के लिए बच्चों की दिलचस्पी को देखते हुए भूषण कुमार ने इस फिल्म के सीक्वल को बनाने का फैसला किया हैं। सुनने मैं आया हैं कि भूत नाथ-2 में जूही चावला और शाहरुख खान नहीं होंगे।
भूतनाथ-2, 2008 में आई भूतनाथ का सीक्वल हैं जिसे बच्चों ने बेहद पसंद किया था और इसी को देखते हुए भूषण कुमार ने रवि चोपड़ा और उनके बेटे के साथ मिलकर फिल्म का सीक्वल बनाने का फैंसला किया हैं।
Monday, June 10, 2013 17:59 IST