लगता हैं की कपूर खान दान के इकलौते चिराग रणबीर कपूर ने अब अपनी माँ नीतू सिंह के साथ पर्दे पर नजर आने की पूरी तैयारी कर ही ली हैं। जहाँ रणबीर नीतू सिंह के साथ अभिनव कश्यप की फिल्म में साथ दिखेंगे। वहीं सुनने में आया हैं कि दोनों विज्ञापन में भी साथ काम करेंगे।
इससे पहले माँ नीतू सिंह के साथ कलर्स स्क्रीन के 19 वें वार्षिक पुरस्कार सम्मेलन-2013 में डांस परफॉरमेंस देने के साथ ही रणबीर कपूर ने नीतू सिंह के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर दी थी। पापा ऋषि कपूर के साथ तो रणबीर कई बार पर्दा शेयर कर ही चुके हैं लेकिन माँ के साथ वे पहली बार नजर आयेंगे।
रणबीर कपूर और नीतू सिंह को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक कितने बैचेन हैं? इसका अंदाजा तो तभी लग गया था जब मदर्स डे पर एक वेब-साइट द्वारा करायी ऑनलाइन वोटिंग में नीतू और रणबीर को 82.26 प्रतिशत वोट मिले थे।
Monday, June 10, 2013 18:03 IST