एक ओर तो कोरिओग्रफर और निर्देशक फरहा खान की फिल्म का काम चल रहा हैं और दूसरी ओर फरहा अपने बुखार की वज़ह से परेशान हो गई हैं। दरअसल इन दिनों फरहा की आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की प्रारंभिक शूटिंग चल रही हैं जिसमें हीरो शाहरुख खान हैं।
फरहा ने अस्पताल से ही ट्विट किया हैं कि " मैं अभी तक अस्पताल में ही हूँ। मुझे जल्दी बहार आना हैं। मुझे सकारात्मक ऊर्जा भेजते रहिये, ताकि में जल्दी से ठीक हो सकूँ, क्योंकि ये सच में काम करती हैं। बहार बारिश हो रही हैं और में अंदर बैठ कर गरम चाय और बटर टोस्ट खा रही हूँ। जो लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं में उनके लिए बहुत शुक्रगुज़ार हूँ।
Tuesday, June 11, 2013 17:38 IST