Tuesday, June 11, 2013 17:39 IST
बड़े परदे पर अब तक अभिनय की कहानी गढ़ने के बाद अब डिंपल कपाड़िया छोटे परदे का रुख कर लिया हैं। फ़िल्मी परदे पर राज कपूर की फिल्म बॉबी से शुरुआत करने वाली डिंपल कपाड़िया अब पहली बार छोटे परदे पर दिखेंगी। सुनने में आया हैं कि डिंपल कपाड़िया को किसी टेलीविज़न शो के लिए ऑफर आई हैं। साथ ही वे अमिताभ बच्चन के साथ किसी डेली-सोप ऐड में भी आ रही हैं।