प्रोजेक्ट के बारें में सोहेल का कहना हैं कि "में इस प्रोजेक्ट के लिये केवल तभी सोचूंगा अगर इसके लिए आवश्यक अनुमति और मंजूरी मिल जाती हैं तो किसी के वास्तविक जीवन पर काम करने का तब तक कोई फायदा नहीं हैं जब तक कि उसके परिवार वालो का पूर्ण सहयोग न हो।"
इस प्रोजेक्ट की कास्टिंग के बारें में बात करतें हुए सोहेल ने कहा कि इसकी कास्टिंग के बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि यहाँ के बेहद निडर क़िस्म का किरदार हैं और शायद इसके लिए एक गैर-भारतीय अभिनेत्री के बारें में सोचना थोडा मुश्किल हैं।
हालाँकि इससे पहले विशाल भारद्वाज भी 'नादिया' के साहसी जीवन को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। यहाँ तक की भारद्वाज ने इसकी कास्टिंग के लिए जर्मन अभिनेत्री 'फ्रंका पोटेंटे' को चुन भी लिया था, लेकिन 'नादिया' के परिवार वालों ने इसके लिए अपनी स्वीकृति नहीं दी थी। जिसके कारण भारद्वाज को ये प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा था। इस के बाद कभी फिर इस फिल्म के बारे में सुनने के लिए नहीं मिला।
दरअसल फिलहाल सोहेल अपने गृह-निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेंटल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मेंटल में लीड रोल में सलमान खान हैं।