Bollywood News


आयुष्मान के बाद एक और खुराना बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार

आयुष्मान के बाद एक और खुराना बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार
कास्टिंग-निर्देशक 'विक्की सिदाना' ने अपारशक्ति को जब दिल्ली में एक थिएटर शो के दौरान देखा तो अकस्मात् ही उनके मुंह से निकला अरे यह लड़का तो बिलकुल आयुष्मान जैसा दिखता है।

जी हाँ हम आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति ख़ुराना की ही बात कर रहें हैं। जिन्होंने अभी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा हैं।

अपारशक्ति नीरज पांडे की आगामी फिल्म 'सात उचक्के' से बॉलीवुड में आ रहें हैं। संजीव शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही हैं।

पेशे से रेडियो जो की अपारशक्ति थिएटर भी करते हैं। 'सात उचक्के' उन्हें कैसे मिली, इसके बारे में बताते हुए अपारशक्ति कहते हैं कि "में उस वक़्त दिल्ली में थियेटर कर रहा था जब कास्टिंग निर्देशक 'विक्की सिदाना' के एक सहायक ने मुझे देखा और मेरा नंबर लिया। बल्कि विक्की ने जब मुझसे कहा कि में अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना के जैसे दिखता हूँ तो मैंने उन्हें बताया कि मैं आयुष्मान का भाई हूँ। इस बात को सुनकर विक्की हैरान रह गए। अपने भाई की तरह ही अपारशक्ति भी मुंबई में नहीं बसना चाहते वे कहते हैं कि "मैंने दिल्ली में चार साल से रेडियो जो की के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं ज़ोखिम नहीं लेना चाहता, मैं जहाँ हूँ वहीं खुश हूँ। 'सात उचक्के' के बारे में अपारशक्ति का कहना हैं कि ये फिल्म बेहद रोमांचक हैं और आधी पूरी हो चुकी हैं। साथ ही इस फिल्म को करते वक़्त मुझे मेरे सह-कलाकार मनोज वाजपेयी, के के मेनन और अन्य सह कलाकारों से बहुत कुछ सीखने को मिला हैं।

End of content

No more pages to load