प्रकाश झा और मनोज वाजपेयी अब तक 'राजनीति' 'आरक्षण' और 'चक्रव्युह' फिल्मों में एक साथ कर चुके हैं और तभी से दोनों के बीच अटूट दोस्ती चली आ रही हैं। अब दोनों ने एक साथ फिल्म राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 'सत्याग्रह' की हैं जिसमें मनोज बाजपेयी का किरदार एक तेज़-तेज़तर्रार राजनीतिज्ञ युवा का हैं।
सूत्रों का कहना हैं कि "फिल्म के प्रोमोज़ में मनोज बाजपेयी न के बराबर दिखाई दे रहें हैं और इस बात को लेकर वह बहुत परेशान हैं। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने झा को अपनी नाराज़गी भरी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। वहीं झा ने इस बारे में वाजपेयी को यह यकीन दिलाने की कोशिश की हैं कि ऐसा फिल्म में एक आश्चर्यजनक मोड़ देने के लिए किया गया हैं। लेकिन वाजपेयी को ये बात रास नहीं आ रही हैं और वे बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं।"
सूत्रों का कहना हैं कि गैंग ऑफ़ वासेपुर, स्पेशल 26 'एंड शूटआउट ऐट वडाला' की सफलता के बाद उन्हें इस फिल्म के प्रोमोज़ का भी हिस्सा होना चाहिए था।
अगर सूत्रों की माने तो उन्होंने अभी तक फिल्म की डबिंग भी नही की हैं दिल्ली में किसी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की डबिंग दिल्ली से आने के बाद महीने के अंत में की जाएगी।
सुना हैं कि मनोज वाजपेयी प्रकाश झा की फिल्म 'चक्रव्युह' में शामिल होने के इच्छुक थे लेकिन सिर्फ दोस्ती की वाजपेयी ने ये फिल्म की थी।