अरे ये क्या? सोनम कपूर की फिल्म 'राँझना' का प्रोमोशन हैं, लेकिन सोनम कहीं नज़र नहीं आ रहीं ? दरअसल सोनम तो फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद चली गई विदेश छुट्टी मनाने और धनुष अकेले ही अपनी फिल्म का प्रोमोशन कर रहें हैं। दरअसल वे अपनी पहली बॉलीवुड फ़िल्म को लेकर इतने बेताब हैं कि उन्होंने सोनम कपूर के आने का इंतजार भी नहीं किया।
फिल्म, के संगीत रिलीज़ के अवसर पर आनंद एल राज, धनुष और ए.आर रहमान
Wednesday, June 12, 2013 18:27 IST