शाहरुख़ और अरबाज़ ने एक साथ देखी फिल्म।

Saturday, June 15, 2013 12:18 IST
By Santa Banta News Network
सल्लू मियां और किंग खान की दुश्मनी के क़िस्से तो पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं। लेकिन किंग खान को उनके भाई यानी अरबाज़ से कोई गिला-शिकवा नही हैं। दरअसल किंग खान और अरबाज़ खान दोनों ही एक पार्टी में इतने प्यार से मिलें कि लोग सल्लू और किंग खान की दुश्मनी को भूल गए और अरबाज के साथ उनकी दोस्ती को देख कर दंग रह गएँ।

ये पार्टी रखी थी रितेश सिद्वानी और फरहान अख्तर ने और मौका था उनकी नई फिल्म के थिएटर-प्रीव्यू की स्क्रीनिंग का।इस अवसर पर रितेश ने सलमान और शाहरुख़ दोनों को ही न्योता भेज था, लेकिन सल्लू भाई तो अपनी फिल्म 'मेंटल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके भाई अरबाज़ खान ने पार्टी में शिरकत की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाहरुख और अरबाज़ दोनों एक दूसरे से बड़े प्यार से मिले एक दूसरे को गले लगाया। पार्टी में दोनों ने एक साथ बैठकर फिल्म देखी और खूब बातें भी की। यानी अरबाज़ और शाहरुख एक दूसरे के साथ बहुत सहज और सौहार्दपूर्ण थे

सूत्रों का तो यह भी कहना हैं कि अरबाज़ ने तो ये भी कहा कि वह शाहरुख खान के साथ काम करना बहुत पसंद करेंगे।
नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ब्लैक एंड गोल्ड गाउन में कैमरामैन को आर्षित किया!

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म लापता लेडीज में फूल कुमारी के रूप में मशहूर नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल

Friday, May 16, 2025
अनुपम खेर ने कान्स में दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो से फिर मुलाकात की!

दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो इस समय कान्स में हैं, जहाँ उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मानद पाल्मे डी'ओर

Friday, May 16, 2025
सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में सखी एक हिट-एंड-रन केस में उलझी|

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों से लोगों का दिल जीत रहा

Friday, May 16, 2025
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT