सल्लू मियां और किंग खान की दुश्मनी के क़िस्से तो पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं। लेकिन किंग खान को उनके भाई यानी अरबाज़ से कोई गिला-शिकवा नही हैं। दरअसल किंग खान और अरबाज़ खान दोनों ही एक पार्टी में इतने प्यार से मिलें कि लोग सल्लू और किंग खान की दुश्मनी को भूल गए और अरबाज के साथ उनकी दोस्ती को देख कर दंग रह गएँ।
ये पार्टी रखी थी रितेश सिद्वानी और फरहान अख्तर ने और मौका था उनकी नई फिल्म के थिएटर-प्रीव्यू की स्क्रीनिंग का।इस अवसर पर रितेश ने सलमान और शाहरुख़ दोनों को ही न्योता भेज था, लेकिन सल्लू भाई तो अपनी फिल्म 'मेंटल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके भाई अरबाज़ खान ने पार्टी में शिरकत की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाहरुख और अरबाज़ दोनों एक दूसरे से बड़े प्यार से मिले एक दूसरे को गले लगाया। पार्टी में दोनों ने एक साथ बैठकर फिल्म देखी और खूब बातें भी की। यानी अरबाज़ और शाहरुख एक दूसरे के साथ बहुत सहज और सौहार्दपूर्ण थे
सूत्रों का तो यह भी कहना हैं कि अरबाज़ ने तो ये भी कहा कि वह शाहरुख खान के साथ काम करना बहुत पसंद करेंगे।
Saturday, June 15, 2013 12:18 IST