दरअसल अगले हफ्ते पिगी चोप्स की आगामी फिल्म 'मैरी कोम बायोपिक' की शूटिंग का शुरू होना तय था। राम लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को ओलंपिक ट्रेनर डॉ. क्रिस्टी हेल्बर्ट से ट्रेनिंग लेनी थी। लेकिन उनके पिता की मौत के बाद इतनी जल्दी ये कैसे सोचा जा सकता था कि पिगी से इस बारे में बात की जाए।
पिगी के एक नजदीकी सूत्र का कहना हैं कि "प्रियंका इस वक़्त बहुत बुरे दौर से गुज़र रही हैं प्रियंका अपने पिताजी के बहुत करीब थी। प्रियंका अब अपने आप को संभालते हुए अपने काम पर ध्यान लगाने के लिए फिर से तैयार हैं। बुधवार शाम को प्रियंका क्रिस्टी हेल्बर्ट के साथ संजय लीला भंसाली के जुहू स्थित कार्यालय पहुंची"
साथ ही प्रियंका ने फिल्म की शूटिंग को न रोकने की मंजूरी दे दी हैं। प्रियंका के करीबियों के अनुसार वह इतने बड़े नुक्सान से गुजरने के बाद भी नहीं चाहती कि उनके ट्रेनर को इंतज़ार करना पड़े। सूत्रों का यह भी कहना हैं कि "प्रियंका ये जानती हैं कि भंसाली शूट को देरी से शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह अपने वायदे से पीछे नहीं हटना चाहती। प्रियंका फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"