इस बारें में सोनम कपूर का कहना हैं कि "उन्होंने कभी अपने पिता अनिल कपूर की सफलता का फायदा उठाने की कोशिश नहीं की बल्कि वह फिल्म जगत में अपनी खुद की पहचान बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।"
28 वर्षीय सोनम ने कहा कि "मेरे पिता ने अनिल कपूर बनने के लिए पूरी जिंदगी बहुत मेहनत की है। मैं उनकी सफलता का फायदा नहीं उठाना चाहती क्योंकि यह उनकी सफलता है। मान लो यदि मैं फिल्मों में सफल नहीं होती, तो मैं नहीं चाहती कि मेरे जीवन का असर उनके जीवन पर पड़े।"
उन्होंने कहा कि "मेरे पिता को मुझ पर गर्व है कि मैं अपने दम पर फिल्मों में अच्छा काम कर रही हूं। वह हमेशा मेरे बारे में बात करते रहते हैं जिससे मुझे शर्मिंदगी होती है। वह मेरी फोटो क्लिक करते हैं और हर किसी को दिखाते हैं कि यह मेरी बेटी है। मैं अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं।"
सोनम कहती हैं कि "लोग मुझे अनिल कपूर की बेटी के रूप में तो देखते ही हैं लेकिन वे मुझे फैशन आइकॉन की तरह भी देखते हैं। मैंने अपनी अलग पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। सोनम 'रांझना', भाग मिल्खा भाग', 'खूबसूरत' का रीमेक और अंशुमन खुराना के साथ एक अन्य फिल्म में काम कर रही हैं।
सोनम कपूर ने 2007 में फिल्म 'सावरिया' से अपने करियर की शुरुआत की थी।