सुनने में आया हैं कि करीना ने सैफ की आगामी फिल्म के लिए उनकी हीरोइन को कास्ट करवाया हैं। सैफ साजिद नाडियावाला के साथ एक नई फिल्म बना रहें हैं। पहले इस फिल्म में जैकलिन फर्नान्डीज़ काम करने वाली थी लेकिन अब उनकी जगह ईशा गुप्ता को कास्ट किया गया हैं।
अगर सूत्रों की माने तो ये सैफ की बेगम साहिबा यानी बेबो की सिफारिश से हुआ हैं। दरअसल ईशा गुप्ता करीना के साथ पुनीत मल्होत्रा की एक फिल्म में काम कर रही हैं। बस वहीं से दोनों की एक दूसरे से अच्छी दोस्ती हो गई और करीना ने सैफ के साथ ईशा को कास्ट करवा दिया
फिल्म 'चक्रव्यूह' के बाद से ईशा गुप्ता का नाम बॉलीवुड से जैसे ग़ायब ही हो गया था, पर अब ईशा
साजिद नाडियावाला की अगली फ़िल्म में सैफ के साथ काम कर रही हैं।
Saturday, June 15, 2013 12:42 IST