कौन हैं वो नया मेहमान? जिसके आने का बॉलीवुड के किंग खान और उनकी पत्नी गौरी खान बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। वो हैं उनका तीसरा नन्हा खान। यानी उनका एक और बेबी बॉय । गौरी और शाहरुख़ खान की एक रिपोर्ट के अनुसार ये खूबसूरत जोड़ा अब सरोगेसी प्रक्रिया द्वारा एक बच्चे की योजना बना रहा हैं। बॉलीवुड का ये सबसे मजेदार राज जो अब तक छिपा हुआ था अब सबके सामने आ गया हैं।
अब तक राज बने हुए इस मजेदार क़िस्से के बारे में सूत्रों का कहना हैं कि "सरोगेसी प्रक्रिया से बच्चे का विचार गौरी खान का था। अंदरूनी सूत्र कथित तौर पर ये दावा भी करते हैं कि ये नया मेहमान लड़का ही होगा।"
इस विषय में शाहरुख़ और गौरी ने भी उसी डॉक्टर से परामर्श लिया हैं, जिसके पास आमिर खान और किरण राव अपने बेटे आज़ाद के लिए गए थे। आज़ाद का जन्म भी सरोगेसी प्रक्रिया से ही हुआ हैं। गौरी खान अपने नये बच्चे के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। इस नये मेहमान की तैयारी शाहरुख के घर मन्नत पर ही चल रही हैं।
Saturday, June 15, 2013 12:43 IST