जिया ने तीन जून को मुंबई के जुहू में अपने आवास पर खुदकुशी कर ली थी। वह 25 साल की थीं।
मुंबई की एक अदालत ने जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में आदित्य पंचोली व जरीना के बेटे सूरज को 27 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जरीना 11 जून को जिया की मां राबिया खान से मुलाकात के लिए पहुंची थीं लेकिन दोनों की मुलाकात कामयाब नहीं रही।
जब जरीना से इस संबंध में सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने राबिया को मनाने या अपने बेटे के लिए उनसे समझौता करने के लिए उनसे मुलाकात नहीं की। उन्होंने कहा कि यदि उनके बेटे ने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।
जरीना ने कहा, "मैं उनसे मिलने उसी तरह गई थी जैसे एक मां दूसरी मां से मिलने जाती है। मैंने उन्हें सुझाव दिया कि हम घर के अंदर चलते हैं क्योंकि बाहर बहुत से मीडियाकर्मी थे। राबिया जी मुझसे बात करने के मूड में नहीं थीं। मैं यह नहीं बताना चाहती कि हमने क्या बातें कीं।"
उन्होंने कहा, "जब राबिया जी ने कहा कि मेरा बेटा सूरज उनकी बेटी के लिए बिल्कुल सही नहीं था तो मैं उनसे पूरी तरह सहमत थी। जिया को ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो उनसे ज्यादा परिपक्व हो और उनकी देखभाल कर सके।"