रोहित शेट्टी निर्देशित ये फिल्म 8 अगस्त, को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम किया हैं।
निर्देशक रोहित शेट्टी की ज़बरदस्त तारीफ करते हुए शाहरुख कहते हैं "रोहित का द्रष्टिकोण कमाल का है। वो कागज़ पर फिल्म की कहानी ऐसे उतराते हैं कि फिल्म के किरदारों को इसे निभाने में कोई मुश्किल ही नहीं आती। ये फिल्म कॉमेडी और एक्शन का अनोखा मेल हैं।
शाहरुख कहते हैं कि "रोहित की टीम इतनी अच्छी है कि 47 साल का होने के बावजूद मुझे एक्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई."
शाहरुख खान दीपिका को भी एक निखरी हुई अदाकारा मानते हैं। दीपिका के बारे में खान का कहना हैं कि मैंने दीपिका की हाल ही में रिलीज़ हुई दो तीन फिल्मों देखी हैं उनमें उन्होंने अच्छा काम किया हैं और अब वह एक अदाकारा के तौर पर निखर चुकी हैं। दीपिका एक गज़ब की अभिनेत्री हैं।
दीपिका इस से पहले भी शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' में भी काम कर चुकी हैं। इसके बारे में शाहरुख खान कहते हैं कि मैं दीपिका के साथ पहले भी काम कर चुका हूँ और उनके अभिनय को लेकर काफी सुरक्षित हूँ। दोबारा दीपिका के साथ काम करने का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा हैं। दीपिका ने अभिनय के मामले में इस फिल्म की स्क्रिप्ट को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
निर्देशक रोहित शेट्टी जिन्होंने फ़िल्म में दीपिका को एक तमिल लड़की का रोल दिया हैं का कहना हैं, "वे इस किरदार के लिए सबसे ज्यादा सही चुनाव थी।"
फिल्म में अपने किरदार से सबको चौंकाने वाली दीपिका का कहना हैं, "ये बस एक संयोग ही था मैंने इसमें कुछ नहीं किया।"
शाहरुख कहते हैं कि "हम सभी ने इस फिल्म को शूट करने में बहुत मेहनत की हैं और ये कोई आसान काम नहीं था। इस फिल्म को बनाने में बहुत किंतु -परन्तु, और उतार-चढ़ाव थे। इसके लिए हमें बहुत तैयारी करनी पड़ी और इसके लिए हमारे फिल्म निर्माता सम्मान के अधिकारी हैं।"