अभिनेत्री विद्या बालन के साथ 'नो वन किल्ड जेसिका' में काम कर चुके राजकुमार गुप्ता कहते हैं कि विवाह के बाद भी इस अदाकारा ने खुद को सीमित नहीं किया है। गुप्ता की विद्या के साथ दूसरी फिल्म 'घनचक्कर' है। गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "विद्या पूरी तरह से व्यवसायिक हैं। उन्होंने विवाह के बाद भी एक अभिनेत्री के रूप में अपनी सीमाएं नहीं बांधी हैं। उनसे जो भी करने के लिए कहा जाता है, वह वो करती हैं।"
बताया गया था कि फिल्म में विद्या व इमरान हाशमी का एक चुंबन दृश्य है लेकिन गुप्ता इससे इंकार करते हैं। उन्होंने कहा, "जहां तक चुंबन दृश्य का सवाल है तो मैं अभी यह स्पष्ट नहीं करूंगा कि ऐसा दृश्य है कि नहीं। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उन्होंने पति-पत्नी की भूमिका निभाई है इसलिए इस तरह के दृश्यों की संभावना है।"
'आमिर' व 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके गुप्ता ने पहली बार हास्य फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने बताया कि 'घनचक्कर' एक परिस्थितिजन्य हास्य फिल्म है।
गुप्ता ने स्वीकार किया कि हास्य फिल्म का निर्देशन आसान नहीं है।
'घनचक्कर' 28 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।
Sunday, June 16, 2013 14:18 IST