अगर सूत्रों की माने तो सोनम और अभय देओल की 2007 के दौरान आई फिल्म आयशा के दौरान कुछ मन-मुटाव हो गया था। कारण था अभय देओल का फिल्म को लेकर टिप्पणी करना जिसमें उन्होंने कहा था कि "फिल्म में आधे से ज्यादा वक़्त केवल स्टाइलिंग पर बिना मतलब खर्च किया गया हैं" ये टिप्पणी अभय ने सोनम के पिता अनिल कपूर को लेकर की थी क्योंकि इस फिल्म को अनिल कपूर के सह-प्रोडक्शन में शूट किया गया था। उस वक़्त सोनम ने अभय के साथ अपनी दोस्ती ख़त्म करने की बात कही थी।
लेकिन आज सोनम ने अपने शब्दों में उलटफेर कर दिया हैं अब सोनम का कहना हैं कि "अभय और मैं हमेशा से ही अच्छे दोस्त रहें हैं और हमें एक दूसरे के साथ काम करना पसंद हैं।
सोनम कहती हैं कि "हमारे बीच इतनी अच्छी दोस्ती हैं कि अभय को पता हैं कि मेरे जीवन में क्या चल रहा हैं और मुझे भी पता हैं की अभय की ज़िन्दगी में क्या चल रहा हैं। अगर हम दोनों के बीच में कोई परेशानी होती तो हम दोनों राँझना फिल्म में एक साथ काम क्यों करतें ?"
राँझना आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म हैं जिसमें धनुष लीड रोल मैं हैं। ये फिल्म 21 जून को रिलीज़ होगी।
'रांझना' में संवाद अदायगी में मजा आया
अभिनेत्री सोनम कपूर को उनकी अगली फिल्म 'रांझणा' में आकर्षक संवादों की अदायगी में बेहद मजा आया। सोनम ने रविवार को यहां दिए एक साक्षात्कार में कहा, "लेखक हिमांशु शर्मा ने बेहद आकर्षक संवाद लिखे हैं। फिल्म के ट्रेलर से आप इसे जान जाएंगे और मैं यह कहने की हिम्मत कर सकती हूं कि संवाद सुनने में स्थानीय लगते हैं। मुझे इन्हें बोलने में मजा आया।"
उन्होंने कहा, "आपको ऐसे बेहद कम संवाद बोलने के लिए मिलते हैं और मुझे फिल्म की डायलॉगबाजी पसंद आई।"
सोनम इसमें जोया नाम की एक लड़की के किरदार में है जो इसमें 15 साल की किशोरी से 26 साल की युवा के रूप में नजर आएंगी।
उनके मुताबिक, वह 15 साल की लड़की के किरदार को लेकर काफी घबराई हुई थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान वहां मौजूद भीड़ से उनमें आत्मविश्वास आया।
सोनम ने कहा, "मैं यूनिफार्म और गुंथी हुई दो चोटी के साथ बाहर निकलने को लेकर थोड़ी घबराई हुई थी और मुझे इस बात पर हैरानी थी कि लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे और मैं कैसे कई लोगों के सामने अभिनय करूंगी।"
आनंद एल. राय निर्देशित 'रांझणा' में उनके नायक दक्षिण के स्टार धनुष होंगे। इसका प्रदर्शन अगले शुक्रवार को होगा।
Monday, June 17, 2013 18:20 IST