करीना कपूर और जॉन अब्राहम के बीच मन मुटाव तो जगजाहिर ही हैं। किसी भी सामाजिक कार्यक्रमों में ये दोनों साथ जाने से बचते रहें हैं। मतलब जहाँ करीना होती हैं वहां जॉन नहीं होते और जहाँ जॉन होते हैं वहां करीना नहीं दिखती। लेकिन ऐसे में क्या हो अगर दोनों आमने-सामने आ जाए। ऐसा ही कुछ हुआ जब ये दोनों मुंबई के बांद्रा होटल में एक दूसरे के-आस पास वाली टेबल पर बैठे थे।
एक सूत्र के अनुसार "जॉन, संजय गुप्ता के साथ थे और करीना कपूर सैफ अली खान के साथ। जॉन यहाँ अपने निर्देशक मित्र के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के बारें में चर्चा करने के लिए आयें थे। साथ ही सैफ और करीना जॉन की साथ वाली टेबल पर ही बैठे थे। ऐसे में सैफ ने संजय और जॉन को देखा और मिलने उन दोनों के पास चले गए। जब सैफ काफी देर तक नहीं आये तो करीना भी वहीं चली गई। दर्शकों का कहना हैं कि करीना ने जॉन से कुछ सेकंड तक बात भी की।"
दरअसल करीना-जॉन के बीच ये जो खाई पटी थी ये बिपाशा और करीना की फिल्म 'अजनबी' के बाद से पटी थी जब दोनों ने एक दूसरे पर फब्तियां कसी थी। उस वक़्त जॉन, बिपाशा के साथ डेटिंग कर रहे थे। ऐसे में करीना ने जॉन पर भी अपनी भड़ास निकाल दी थी। तब से अब तक दोनों के बीच मन मुटाव चला आ रहा था। लेकिन होटल की इस मीटिंग के बाद शायद दोनों के बीच कुछ ठीक हो गया हो।
करीना के साथ इस मीटिंग को स्वीकारते हुए जॉन अब्राहम ने कहा कि ये बहुत सौहार्दपूर्ण मीटिंग थी।
Monday, June 17, 2013 18:22 IST